रायपुर (आईपी न्यूज़)। सोमवार को जांच रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव मिला 24 वर्षीय युवक रायपुर के सरस्वती नगर का निवासी है। युवक में कोरोना के लक्षण उभरे थे। उसने स्वयं एम्स पहुंचकर सेम्पल दिया था।

कोरोना पॉजिटिव मिला यह युवक पेशे से बिजली मिस्त्री है और घूम घूमकर काम करता रहा है। इस दौरान युवक बाजार भी गया। जो प्रारंभिक जानकारी मिली है इसके अनुसार युवक की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। लिहाजा यह सवाल उठ रहा है कि युवक संक्रमित हुआ कैसे? यानी युवक रायपुर से बाहर नहीं गया है। कहा जा रहा है कि युवक किसी से सेकंडरी इंफेक्टेड हुआ है। बहरहाल युवक के करीबी संपर्क में आने वालों को सूचीबद्ध किया जा रहा ताकि उनके सेम्पल जांच के लिए भेजे जा सकें।

यहां बताना होगा कि प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 22 हो गयी है। इनमें दो महिला मरीज भी है। सभी का इलाज एम्स, रायपुर में चल रहा है।

  • Website Designing