कोरबा (आईपी न्यूज)। छत्तीसगढ़ का हाॅटस्पाॅट बना कोरबा जिला फिलहाल कोरोना मुक्त हो गया है। गुरुवार को एम्स, रायपुर द्वारा दो और मरीजों को डिस्चार्ज करने के बाद जिले से कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की संख्या शून्य हो गई है। जिले में कुल 28 संक्रमित मरीज मिले थे। इनमें 27 कटघोरा नगर से थे। 30 मार्च को कोरबा शहर में पहला मरीज मिला था। कटघोरा में 4 अप्रेल को पहला कोरोना संक्रमित मरीज मिला था। यह मरीज तबलीग जमात का एक किशोर था, जो महाराष्ट्र से आया था। इस किशारे के संपर्क में आने के बाद कटघोरा के 26 लोग कोरोना की चपेट में आ गए। 28 केस आने के कारण जिला रेड जोन में शामिल हो गया। कटघोरा में 17 अप्रेल को कोरोना पाॅजिटिव का अंतिम केस मिला था। इसके बाद कोई मरीज नहीं मिला है।
इधर, जिले में कुल 3950 सेंपल की जांच हो चुकी है। इनमें 3922 सेंपल नेगेटिव मिले तथा 28 पाॅजिटिव। 29 अप्रेल की स्थिति में एक भी सेंपल जांच के लिए लंबित नहीं है। ज्यादातर सेंपलिंग कटघोरा से हुई। बताया जा रहा है कि सभी केस ठीक होने और कोई नया केस नहीं मिलने के बावजूद फिलहाल कटघोरा में कोई ढील नहीं दी जाएगी।