जर्मनी में कोविड महामारी शुरू होने के बाद पहली बार एक दिन में 50 हजार से अधिक मरीज सामने आए हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार कल 50 हजार 196 नए कोविड संक्रमितों की पुष्टि हुई।
चांसलर एंगला मर्कल ने इसे आकस्मिक करार दिया है। उनके प्रवक्ता ने कहा है कि महामारी नए रूप में वापस लौट रही है और अधिकारियों से बचाव के आवश्यक उपाय करने को कहा गया है।
जर्मनी में टीकाकरण की दर 67 प्रतिशत है, जिसे कोविड संक्रमण बढ़ने का प्रमुख कारण माना जा रहा है।
सोमवार से बर्लिन में टीका न लगे हुए लोगों को रेस्टोरेंट, खुले स्थानों, बार, खेल केन्द्रों और सैलून में जाने की अनुमति नहीं होगी।
जर्मनी में कोविड महामारी की शुरुआत से अब तक 49 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …