फोर्ड (FORD) ने भारत में फ्रीस्टाइल के एक नए टॉप-एंड वैरिएंट को लॉन्च कर दिया है, इसे वैरिएंट को 7.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लाया गया है। हाल ही में हमने फोर्ड फ्रीस्टाइल फ्लेयर को डीलर यार्ड व ब्रोशर सामने आने की जानकारी दी थी, अब इसे उतार दिया गया है।

फोर्ड फ्रीस्टाइल फ्लेयर एक लिमिटेड एडिशन वैरिएंट है जिसे पेट्रोल व डीजल दोनों इंजन के साथ उपलब्ध कराया गया है। फ्रीस्टाइल फ्लेयर डीजल की कीमत 8.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गयी है। इसे आकर्षक एक्सटीरियर दिया गया है और रेड व ब्लैक थीम पर तैयार किया गया है।

फोर्ड फ्रीस्टाइल फ्लेयर को सामान्य मॉडल से अलग लुक देने के लिए फ्रंट व रियर स्किड प्लेट, साइड व रियर डेकल्स, ओआरवीएम में रेड एक्सेंट देखने को मिलते हैं। इसके रूफ को ब्लैक व रूफ रेल को रेड रंग में रखा गया है।

साइड हिस्से में ब्लैक अलॉय व्हील लगाये गये हैं। इंटीरियर में डोर पर रेड एक्सेंट देखने को मिल जाता है। नए सीटों पर फ्लेयर ब्रांडिंग लगाई गयी है तथ रेड रंग में स्टिचिंग की गयी है, स्टीयरिंग व्हील व रेडियो को ब्लैक रंग में रखा गया है।

फोर्ड फ्रीस्टाइल फ्लेयर के रेड व ब्लैक रंग इसे प्रीमियम लुक देते हैं। इसमें टॉप-स्पेक वैरिएंट टाइटेनियम प्लस के ही फीचर्स दिए जायेंगे। इस लिमिटेड एडिशन को सिर्फ कॉस्मेटिक बदलाव के साथ लाया गया है, अन्य कोई बदलाव व अपडेट नहीं किया गया है।

फीचर्स की लिस्ट में 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमेटिक हेडलैंप, ऑटोमेटिक वाईपर्स, रिवर्स पार्किंग कैमरा, रिमोट सेंट्रल लॉकिंग, ऑटोमेटिक एयर कंडीशनर दिया गया है। इसके साथ ही कंपनी फोर्डपास कनेक्टिविटी तकनीक दी गयी है, इसके माध्यम से स्मार्टफोन की कई जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

इंजन की बात करें तो स्टैंडर्ड मॉडल की तरह ही में 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा। इसका 1.2 पेट्रोल इंजन 95 बीएचपी की पॉवर और 119 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। वहीं 1.5 लीटर डीजल इंजन 100 बीएचपी की पॉवर और 215 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है।

फोर्ड अपनी तरह की पहली जिओसावन के साथ पार्टनरशिप लेकर आई है, सभी ग्राहक जो फरवरी 2021 से पहले फोर्ड फ्रीस्टाइल की कोई भी वैरिएंट बुक करेंगे, उन्हें एक साल का मुफ्त सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा। फोर्ड फ्रीस्टाइल फ्लेयर को तीन रंग विकल्प वाइट गोल्ड, डायमंड वाइट व स्मोक ग्रे में उपलब्ध कराया गया है।

  • Website Designing