विदेशी निवेशकों ने अक्टूबर में भारतीय पूंजी बाजार से 12 हजार चार सौ करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम निकाली है। ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले दो महीनों से जारी निवेश के बाद इस महीने विदेशी निवेशकों ने बिकवाली का दबाव बनाए रखा।
सितम्बर में विदेशी निवेशकों ने भारतीय पूंजी बाजार में 27 हजार सात सौ 56 करोड़ रुपये और अगस्त में 16 हजार पांच सौ 56 करोड़ रुपये निवेश किए थे।
अक्टूबर में विदेशी निवेशकों ने भारत के शेयर बाजार से 13 हजार पांच सौ पचास करोड़ रुपये और ऋण बाजार से एक हजार पांच सौ 58 करोड़ रुपये निकाले। इस महीने उन्होंने हाईब्रिड फंड्स से एक सौ उनसठ करोड़ रुपये निकाले, जबकि ऋण के वी. आर. आर. सेगमेंट में दो हजार आठ सौ तीस करोड़ रुपये का निवेश किया। अक्टूबर में कुल निकासी बारह हजार चार सौ 37 करोड़ रुपये की रही।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …