एनटीपीसी सीपत में मनाया गया स्थापना दिवस, मुख्य महाप्रबंधक प्रजापति ने कहा- एनटीपीसी को विश्व की अग्रणी विद्युत कंपनी बनाना है

रविवार को एनटीपीसी सीपत में देश की प्रमुख विद्युत उत्पादक महारत्न कम्पनी एनटीपीसी लिमिटेड का 47वॉ स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

बिलासपुर। रविवार को एनटीपीसी सीपत में देश की प्रमुख विद्युत उत्पादक महारत्न कम्पनी एनटीपीसी लिमिटेड का 47वॉ स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। एनटीपीसी के 47वें स्थापना दिवस के मुख्य समारोह का आयोजन ऊर्जा भवन, प्रशासनिक भवन के प्रांगण में किया गया। मुख्य अतिथि घनश्याम प्रजापति, मुख्य महाप्रबंधक, सीपत को केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों ने गॉर्ड ऑफ आनर देकर सलामी दी। मुख्य अतिथि श्री प्रजापति ने एनटीपीसी ध्वज फहराकर समारोह का शुभारम्भ किया। इस दौरान उपस्थित सभी कर्मचारियों द्वारा एनटीपीसी गीत का सामूहिक गायन किया गया।

श्री प्रजापति ने अपने सम्बोधन में सभी कर्मचारियों को एनटीपीसी के गौरवशाली 47वें स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए एनटीपीसी द्वारा गत वर्षों में हासिल किये गये प्रमुख उपलब्धियों को सभी कर्मचारियों के साथ साझा करते हुए कहा कि एनटीपीसी की कुल स्थापित क्षमता 67657.5 मेगावॉट है और हमारी दृष्टि ‘‘भारत के विकास को ऊर्जा प्रदान करते हुए विश्व की अग्रणी विद्युत कंपनी बनाना है’’। साथ ही, सीपत परियोजना द्वारा विगत वर्ष हासिल किये गये प्रमुख उपलब्धियों पर सबका ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि एनटीपीसी सीपत ने अक्टूबर 2021 तक 13262.3 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन कर सभी एनटीपीसी कोयला स्टेशनों में दूसरा स्थान हासिल किया तथा 86.65 प्रतिशत पीएलएफ के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। एनटीपीसी सीपत स्टेशन को इस वर्ष प्राप्त हुए सम्मान एवं पुरस्कारों को भी सभी के साथ साझा किया।

इन सब के अतिरिक्त कोरोना काल में सामाजिक दूरी एवं अन्य सभी उपायों का पालन करते हुए बिजली उत्पादन के साथ आसपास के गांवों, जिला प्रशासन एवं जनपद पंचायत को मास्क, सेनिटाइर, साबून का वितरण किया गया, तथा आर्थिक सहयोग भी प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि महोदय ने संयंत्र एवं नगर परिसर के सुरक्षा एवं संरक्षा के प्रतिबद्ध केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, संगवारी महिला समिति, यूनियन एवं एसोसिएशन, बाल भारती पब्लिक स्कूल, संस्कृति क्लब, वैशाली क्लब, स्टेट बैंक, पोस्ट ऑफिस, इंडियन कॉफी हाउस, यूपीएल और सभी सहयोगी एजेंसियों के सकारात्मक कार्यों की प्रशंसा करते हुए स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक घनश्याम प्रजापति, के एस नाईक, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), आर के आश, महाप्रबंधक (अनुरक्षण), दीपक साहू महाप्रबंधक (सीपीजी-2) एवं विभागाध्यक्षगण, डी सी सीआईएसएफ एवं एसोसिएशन व यूनियनों के प्रतिनिधियों ने सद्भावना के प्रतीक गुब्बारे आसमान में छोड़कर एवं केक काटकर सभी कर्मचारियों को स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दी। केन्द्रीय कार्यालय में आयोजित स्थापना दिवस समारोह का लाइव प्रसारण एमएस टीम के माध्यम से ऑनलाइन किया गया। गुरदीप सिंह, अध्यक्ष एवं प्रबंधक निदेशक, एनटीपीसी लिमिटेड का संबोधन सभी कर्मचारियों ने देखा।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

 

  • Website Designing