50वें कोल इंडिया एवं वेकोलि (WCL) स्थापना दिवस के निमित्त दिनांक 25.11.2024 को कविवर्य सुरेश भट सभागृह में आयोजित समारोह में उत्कृष्ट कर्मियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कोल इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष पी. एम. प्रसाद तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर सीलोस की अध्यक्षा श्रीमती पी. विमला प्रसाद, वेकोलि के सीएमडी जे. पी. द्विवेदी तथा झंकार महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती आभा द्विवेदी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर संबोधन करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, कोल इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष पी. एम. प्रसाद ने सभी कोयला कर्मियों को कोल इंडिया तथा वेकोलि के 50वें स्थापना दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने वेकोलि द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों एवं विशेष कार्य शैली की मुक्त कंठ से सराहना की तथा भविष्य में उतरोत्तर तरक्की की कामना की।

स्वागत संबोधन प्रस्तुत करते हुए सीएमडी जय प्रकाश द्विवेदी ने कोयला उद्योग एवं वेकोलि के इतिहास पर प्रकाश डाला तथा पिछले पचास वर्षों की विभिन्न उपलब्धियों को विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि वर्ष 1975-76 के 8.5 मिलियन टन से वित्तीय वर्ष 2023-24 में 69.11 मिलियन टन कोयला उत्पादन का यह सफ़र, टीम वेकोलि की जिम्मेदारी, लगन, विश्वास, कठोर परिश्रम, टीम भावना तथा चुनौतियों पर विजय हासिल कर, निरंतर देश की सेवा में आगे बढ़ने का सफ़र है। उन्होंने वेकोलि की भविष्य की योजनाओं, नवाचार तथा सीएसआर गतिविधियों के बारे में जानकारी दी।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं कोल इंडिया कॉर्पोरेट गीत के साथ हुई। कार्यक्रम में संचालन समिति की ओर से श्री आशीष कृष्णमूर्ति ने अपनी बात रखी। उन्होंने 50 वर्षों के गौरवशाली सफर की सभी को बधाई दी।

समारोह के दौरान कार्यक्रम के प्रमुख अतिथियों द्वारा WCL के उत्कृष्ठ कर्मियों को सम्मानित किया गया। इसके उपरांत रंगा-रंग बॉलीवुड क्लासिक नाईट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में इंडियन आइडल फेम प्लेबैक सिंगर श्री राहुल मुखर्जी, भुज हीरामंडी फेम प्लेबैक सिंगर सुश्री शिखा जोशी, द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चेलेंज के श्री गौरव शर्मा एवं प्लेबैक सिंगर श्री वैभव वशिष्ठ ने दर्शकों का मन मोह लिया।

कार्यक्रम में वेकोलि बोर्ड के सदस्यों के अलावा, कोल इंडिया के निदेशक (बिज़नेस डेवलपमेंट) श्री देबासिस नंदा, सीवीओ सीआयएल श्री बी. के. त्रिपाठी, एमईसीएल के अध्यक्ष श्री आई. डी. नारायण, वेकोलि तथा कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनियों के सेवानिवृत्त अध्यक्ष-गण, निदेशक-गण, वेकोलि की संचालन समिति, कल्याण मंडल तथा सुरक्षा मंडल के सदस्य मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष, वरिष्ठ अधिकारी, कर्मी एवं उनके परिवार जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती ऋतु सिंह, प्रबंधक (कार्मिक) तथा धन्यवाद ज्ञापन वेकोलि के निदेशक (वित्त एवं कार्मिक) श्री बिक्रम घोष ने किया।

  • Website Designing