सोवरिन स्‍वर्ण बाण्‍ड का चौथा भाग होगा जारी, 25 से 29 अक्टूबर के बीच कर सकते हैं निवेश

केन्‍द्र ने रिजर्व बैंक के परामर्श से अक्‍टूबर 2021 से मार्च 2022 तक सोवरिन स्‍वर्ण बाण्‍ड का चौथा भाग जारी करने का फैसला किया है।

केन्‍द्र ने रिजर्व बैंक के परामर्श से अक्‍टूबर 2021 से मार्च 2022 तक सोवरिन स्‍वर्ण बाण्‍ड का चौथा भाग जारी करने का फैसला किया है। रिजर्व बैंक के बयान के अनुसार इस भाग में 25 अक्‍टूबर से 29 अक्‍टूबर के बीच निवेश किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें : सेबी ने निवेश सलाहकारों को डिजिटल सोने के लेनदेन से बचने को कहा

यह बाण्‍ड निर्धारित वाणिज्यिक बैंकों, डाकघरों और शेयर बाजारों के माध्‍यम से बेचे जाएंगे। यह बाण्‍ड निवासियों, न्‍यासों, विश्‍वविद्यालयों और परोपकारी संस्‍थाओं को ही ब्रिकी के लिए उपलब्‍ध होगा। बाण्‍ड की कीमत 999 शुद्धता के स्‍वर्ण की कीमत के औसत के आधार पर होगी।

इसे भी पढ़ें : सरसों तेल के उत्पादन में 10 लाख टन की वृद्धि, सरकार ने कहा- फरवरी तक दाम होंगे कम

ऑनलाइन अंशदान और डिजिटल माध्‍यम से भुगतान करने वालों को प्रति ग्राम पचास रूपये की छूट दी जाएगी।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

 

 

  • Website Designing