विश्व के सात प्रमुख देशों के समूह जी-7 ने यूक्रेन को वित्तीय सहायता देने पर सहमति व्यक्त की है। अमरीका के वित्त मंत्री जैनेट येलेन ने बताया कि जर्मनी में जी-7 देशों के वित्त मंत्रियों की बैठक में इस बात पर सहमति बनी कि रूस के विरुद्ध संघर्ष में आवश्यकता पूरी करने के लिए यूक्रेन को आर्थिक संसाधन उपलब्ध कराए जाएं।
कल अमरीका की सीनेट ने यूक्रेन को 40 अरब डॉलर की सहायता की मंजूरी दी। इसमें सैन्य, आर्थिक और मानवीय सहायता शामिल है। इस राशि में से सात अरब 50 करोड़ डॉलर यूक्रेन के बजट की कमी पूरी करने के लिए निर्धारित किए गए हैं।
अभी जी-7 की अध्यक्षता कर रहे जर्मनी ने बॉन में बैठक की मेजबानी की। जर्मनी के वित्तमंत्री क्रिश्चियन लिंडनेर ने यूक्रेन के बजट में एक अरब 10 करोड़ अमरीकी डॉलर के योगदान की घोषणा की। जर्मनी के वित्तमंत्री ने कहा कि जी-7 यूक्रेन की सरकार को चलाने के लिए आर्थिक सहायता देने की प्रतिबद्धता पूरी करने के उद्देश्य से सभी देशों के साथ समन्वय कर रहा है।
इस बीच, यूरोपीय आयोग ने कहा है कि यूक्रेन को ऋण के तौर पर नौ अरब 50 करोड़ अमरीकी डॉलर देने का संकल्प लिया गया है। इसे जी-7 सहित अन्य अंतर्राष्ट्रीय सहयोगियों की मदद से पूरा किया जाएगा।
अंतर्राष्ट्रीय मुद्राकोष और यूक्रेन के अधिकारियों ने कहा है कि सरकारी कर्मचारियों के वेतन, पेंशन और अन्य खर्च पूरे करने के लिए यूक्रेन को हर महीने पांच अरब अमरीकी डॉलर की आवश्यकता है।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …