प्रयागराज, 15 अप्रेल। गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की प्रयागराज में मेडिकल के लिए ले जाते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई है। पुलिस उन्हें अस्पताल में मेडिकल टेस्ट के लिए ले जा रही थी। हमलावरों ने गोली मारते हुए जय जय श्रीराम के नारे भी लगाए।
बताया गया है कि इसी दौरान तीन युवक मीडिया कर्मी बनकर आए और पुलिस का सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए अतीक के सिर पर गोली मार दी। इसके बाद अशरफ पर गोली चलाई गई। दोनों की मौके पर मौत हो गई। हमले में एक कॉन्स्टेबल को भी गोली लगी है। तीनों हमलावर ने सरेंडर कर दिया है। हमलावरों की पहचान लवलेश, सनी और अरुण मौर्य के रूप में की गई है। इधर, अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के मामले में फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
अतीक से 23 घंटे तक हो चुकी थी पूछताछ अतीक अहमद और अशरफ से यूपी ATS और प्रयागराज पुलिस ने 23 घंटे पूछताछ की थी। दोनों से करीब 200 सवाल पूछे गए थे। सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान अतीक ने कबूला था कि वह पाकिस्तान से हथियार की सप्लाई लेता रहा है। अहमदाबाद जेल से उसने ISI एजेंट को फोन किया था। यही नहीं, अतीक ने उमेश पाल हत्याकांड की साजिश का भी जुर्म कबूल किया। अशरफ ने पुलिस को बताया कि किसी चैनल से हथियार पंजाब के एक फॉर्म हाउस तक पहुंच जाते थे।
पूछताछ के दौरान अतीक गिड़गिड़ाता रहा। वह बेटे के जनाजे में शामिल होने की मिन्नतें करता रहा। इसी दौरान अतीक की तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद अतीक और अशरफ को एक हथकड़ी में प्रयागराज के कॉल्विन हॉस्पिटल लाया गया।
पूर्व सीएम अखिलेश बोले- उप्र में अपराध की पराकाष्ठा
पूर्व सीएम एवं सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस संदर्भ में कहा कि उप्र में अपराध की पराकाष्ठा हो गयी है और अपराधियों के हौसले बुलंद है। जब पुलिस के सुरक्षा घेरे के बीच सरेआम गोलीबारी करके किसीकी हत्या की जा सकती है तो आम जनता की सुरक्षा का क्या। इससे जनता के बीच भय का वातावरण बन रहा है, ऐसा लगता है कुछ लोग जानबूझकर ऐसा वातावरण बना रहे हैं।
देखें घटनास्थल की तस्वीरें :
Encounter Kalesh of #AtiqueAhmed on live TVpic.twitter.com/M5M2iZU9Vv
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) April 15, 2023
#WATCH | Uttar Pradesh: Moment when Mafia-turned-politician Atiq Ahmed and his brother Ashraf Ahmed were shot dead while interacting with media.
(Warning: Disturbing Visuals) pic.twitter.com/xCmf0kOfcQ
— ANI (@ANI) April 15, 2023