प्रयागराज, 21 जनवरी। अडानी ग्रुप (Adani Group) के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) ने प्रयागराज में महाकुंभ (Maha Kumbh) मेले के दौरान उत्तर प्रदेश प्रशासन की शानदार व्यवस्था की तारीफ की। उन्होंने कहा कि करोड़ों श्रद्धालुओं के प्रबंधन और व्यवस्था जिस तरह की जा रही है वह प्रबंधन संस्थानों और कॉरपोरेट संगठनों के लिए अध्ययन का एक आदर्श उदाहरण है।
इसे भी पढ़ें : महाकुम्भ : गौतम अडानी ने इस्कॉन मंदिर के शिविर में ’सेवा’ की
अडानी ने विशेषकर पुलिस कर्मियों और सफाईकर्मियों के प्रयासों की भी सराहना की जिन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहें हैं। उन्होंने कहा, “यहां करोड़ों लोग आते हैं और व्यवस्थाएं जिस तरह से संभाली जा रहीं हैं वह काबिले-तारीफ है। यह प्रबंधन का ऐसा स्तर है जिसे प्रबंधन संस्थानों और कॉरपोरेट्स को पढ़ाई के रूप में अपनाना चाहिए।”
गौतम अडानी ने उत्तर प्रदेश की विकास क्षमता की भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि राज्य की 27 करोड़ की जनसंख्या इसे विकास के लिए अपार संभावनाओं वाला राज्य बनाती है।
उन्होंने यूपी में निवेश बढ़ाने और राज्य के विकास में योगदान देने के लिए अडानी ग्रुप की प्रतिबद्धता दोहराई। अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी जानकारी साझा करते हुए अडानी ने बताया कि उनके बेटे जीत अडानी की शादी 7 फरवरी को होगी। उन्होंने कहा कि यह शादी बेहद सादगी और पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ होगी।
इस दौरान गौतम अडानी और उनके परिवार ने त्रिवेणी संगम पर पूजा-अर्चना और आरती भी की। महाकुंभ मेले के दौरान अडानी ग्रुप ने इस्कॉन के साथ मिलकर महाप्रसाद सेवा के तहत श्रद्धालुओं को भोजन वितरित करने की पहल शुरू की है।
इसे भी पढ़ें : गौतम अडानी ने इजरायली राजदूत रूवेन अजार से की मुलाकात, भारत-इजरायल सहयोग पर चर्चा की
इस सेवा के तहत महाकुंभ के दौरान 50 लाख श्रद्धालुओं को भोजन वितरित करने का लक्ष्य है। यह भोजन मेले के अंदर और बाहर स्थित दो रसोईघरों में तैयार हो रहा है और 40 स्थानों पर वितरित किया जा रहा है। यह सेवा 26 फरवरी 2025 तक जारी रहेगी।