नई दिल्ली, 02 दिसम्बर। ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ECL) के निदेशक तकनीकी (DT) पद के लिए गिरीश गोपीनाथन नायर (Girish Gopinathan Nair) के नाम की अनुशंसा की गई है।
इसे भी पढ़ें : NCWA की धारा 9.4.0 को लेकर संसद में उठा सवाल, कोयला मंत्री का यह जवाब आया
सोमवार को लोक उद्यम चयन बोर्ड (PESB) ने ईसीएल के निदेशक तकनीकी पद के लिए किए गए साक्षात्कार के बाद चयन सूची जारी की। इस पद के लिए विभिन्न कंपनियों के 11 अधिकारी दौड़ में थे।
इसे भी पढ़ें : कैप्टिव और वाणिज्यिक खदानों से कोयला उत्पादन में 34.7% की वृद्धि
पीईएसबी ने गिरीश गोपीनाथन नायर के नाम पर मुहर लगाई। वर्तमान में गिरीश गोपीनाथन नायर कोल इंडिया में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (कॉन्ट्रेक्ट) के पद पर कार्यरत हैं।