एनटीपीसी सीपत में बालिका सशक्तिकरण अभियान का शुभारंभ

इस अभियान हेतु 18 मई 2022 को आसपास के ग्रामीण विद्यालयों के 10-12 वर्ष की 120 चयनित बालिकाओं का पंजीकरण किया गया है और अभियान का औपचारिक शुभारंभ 19 मई 2022 को किया जाएगा।

बिलासपुर, 18 मई। एनटीपीसी देश की सबसे बड़ी विद्युत उत्पादक कंपनी है। यह कंपनी विद्युत उत्पादन के साथ ही बालिकाओं के शिक्षा एवं सशक्तिकरण हेतु महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करता रहा है। इसी तारतम्य में नैगम सामाजिक दायित्व कार्यक्रम के अंतर्गत एनटीपीसी सीपत में 19 मई 2022 से 15 जून 2022 तक बालिका सशक्तिकरण अभियान का आयोजन किया जा रहा है।

इस अभियान हेतु 18 मई 2022 को आसपास के ग्रामीण विद्यालयों के 10-12 वर्ष की 120 चयनित बालिकाओं का पंजीकरण किया गया है और अभियान का औपचारिक शुभारंभ 19 मई 2022 को किया जाएगा।

बालिका सशक्तिकरण अभियान 28 दिन का एक आवासीय प्रशिक्षण कार्यशाला है जिसमें बालिकाओं के व्यक्तित्व एवं प्रतिभा को निखारने हेतु विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यशाला में योग, ड्राईंग-पेन्टिग, नृत्य एवं संगीत, खेलकूद, आत्मरक्षा के लिए ताइक्वाडो, मनोरंजक कार्यक्रम एवं अकादमिक अध्यापन गणित, विज्ञान, अंग्रेजी एवं कम्प्यूटर शिक्षा का ज्ञान कराया जाएगा।

इस अवधि में यह अभियान एनटीपीसी की अन्य परियोजनाओं में भी आयोजित किया जा रहा है । अतः इस अवसर पर श्री दिलीप कुमार पटेल, निदेशक (मानव संसाधन) एनटीपीसी लिमिटेड द्वारा अपरान्ह 3.30 बजे इस बालिकाओं को विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित किया एवं उनका उत्साहवर्धन किया।

इस दौरान घनश्याम प्रजापति, मुख्य महाप्रबंधक (सीपत), कमलाकर सिंह, मुख्य महाप्रबंधक (सीपीजी-2), अन्य सभी महाप्रबंधकगण, विभागाध्यक्षगण, श्रीमती सरोज प्रजापति, अध्यक्षा, संगवारी महिला समिति, श्रीमती अनीता सिंह, उपाध्यक्षा संगवारी महिला समिति, समिति के अन्य पदाधिकारीगण, प्रतिभागी बालिकाएँ, उनके अभिभावक, प्रबंधन समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

 

  • Website Designing