घरेलू सर्राफा बाजार में आज सोने और चांदी की चमक फीकी रही। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का मूल्य एक हजार एक सौ तीस रुपये घटकर 45 हजार दो सौ सात रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया।
उधर, चांदी सात सौ आठ रुपये फिसल कर 60 हजार एक सौ 83 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।
उधर अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने के मूल्य में कल तीन प्रतिशत गिरावट के बाद आज थोड़ी सी तेजी देखी जा रही है। सोने का मूल्य बढ़कर एक हजार सात सौ 60 डॉलर ऑन्स पर पहुंच गया। उधर चांदी भी एक महीने के दौरान अपने न्यूनतम स्तर पर पहुंचने के बाद थोडी सी बढ़त के साथ 23 डॉलर प्रति ऑन्स पर पहुंच गई।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …