Gold
Gold

Gold Prices : रिकॉर्ड हाई से सोने (gold) की कीमतों में तकरीबन 1,500 रुपये की गिरावट आई है। दो दिन पहले बुधवार को एमसीएक्स (MCX) पर गोल्ड ने 74,731 रुपये प्रति 10 ग्राम का ऑल-टाइम हाई बनाया था, जबकि आज यानी शुक्रवार को 73,316 के लो पर देखा गया।

ग्लोबल मार्केट में कीमतों में गिरावट की वजह से घरेलू बाजार में पिछले दो दिनों में सोना इतना कमजोर हुआ है। ग्लोबल मार्केट में कीमतों में नरमी खासकर मुनाफावसूली की वजह से आई है। अमेरिकी डॉलर (US Dollar) और बॉन्ड यील्ड (US Bond Yield) में आई मजबूती ने भी सोने की कीमतों पर दबाव बनाया है। इससे पहले बुधवार को ग्लोबल मार्केट में सोना अपने ऑल-टाइम पर पहुंच गया था।

जानकारों के अनुसार मौजूदा गिरावट के बावजूद ट्रेंड मजबूती के हैं क्योंकि मार्केट को अब इस बात का भरोसा हो चला है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व (US Federal Reserve) सितंबर की अपनी बैठक में ब्याज दरों में कटौती का ऐलान कर सकता है। मार्केट इस साल कम से कम दो दफे ब्याज में कटौती को लेकर आशान्वित है।

Source : Business Standard

  • Website Designing