सोने की कीमतों में मंगलवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट दर्ज की गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का वायदा भाव 0.28 फीसदी घटकर 51,387 प्रति 10 ग्राम रहा। वहीं चांदी का वायदा भाव करीब 0.5 फीसदी घटकर 66,623 रुपये प्रति किलो पर आ गया।
ग्लोबल मार्केट में भी मंगलवार को सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई और स्पॉट गोल्ड की कीमत करीब 0.2 फीसदी घटकर 1,929.31 डॉलर प्रति औंस रही। देश में सोने की कीमत पिछले हफ्ते 55,600 रुपये प्रति 10 ग्राम के उच्च स्तर पर पहुंच गई थी और तब से इसमें 4,000 रुपये से अधिक की गिरावट आ चुकी है।
डॉलर में मजबूती से कई देशों के निवेशकों की सोने में दिलचस्पी घटी है। अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में बढ़ोतरी से भी सोने पर दबाव बढ़ा है। बॉन्ड यील्ड में बढ़ोतरी होने से निवेशक सोने के बजाए निवेश के दूसरे फिक्स्ड इंस्ट्रूमेंट की ओर मुड़ जाते हैं।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …