कमजोर ग्लोबल संकेतों के कारण डोमेस्टिक मार्केट में गुरुवार को गोल्ड और सिल्वर के प्राइसेज में कमी आई। MCX पर गोल्ड फ्यूचर्स का प्राइस 0.25 प्रतिशत घटकर 47,170 रुपये प्रति 10 ग्राम और सिल्वर 0.15 प्रतिशत की कमी के साथ 63,175 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा था।

गोल्ड का प्राइस इस महीने की शुरुआत में 45,600 रुपये प्रति 10 ग्राम के चार महीने के लो पर चला गया था। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के राहत पैकेज में कटौती करने की आशंका से इसमें गिरावट आई थी।

हालांकि, इसके बाद से प्राइस में कुछ रिकवरी हुई है। पिछले वर्ष के इसी महीने में गोल्ड ने 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम का रिकॉर्ड हाई बनाया था।

ग्लोबल मार्केट्स में गोल्ड के प्राइसेज फ्लैट रहे क्योंकि इस सप्ताह के अंत में फेडरल रिजर्व की ओर से कोई जानकारी आने से पहले ट्रेडर्स सतर्कता से कारोबार कर रहे हैं। स्पॉट गोल्ड 0.1 प्रतिशत घटकर 1,788.17 डॉलर प्रति औंस पर था। डॉलर में तेजी जारी है। इससे डॉलर में बुलियन का प्राइस बढ़ गया है।

सिल्वर के प्राइस में भी 23.85 डॉलर प्रति औंस पर कोई बदलाव नहीं हुआ।

फेडरल रिजर्व के प्रमुख जेरोम पॉवेल एक इवेट में राहत पैकेज में कटौती को लेकर कोई संकेत दे सकते हैं। ट्रेडर्स को इस इवेंट का इंतजार है।

गोल्ड ETF से भी आउटफ्लो जारी है। दुनिया के सबसे बड़े गोल्ड ETF की होल्डिंग चार महीने के निचले स्तर पर है।

  • Website Designing