सोने की कीमतों में तेजी आई, बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक इतने पर हुआ बंद

मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज पर आज सोने की कीमतों में 25 रुपये की तेजी आई। दिसम्‍बर आपूर्ति वाला सोना 49 हजार 340 रुपए प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा था।

मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज पर आज सोने की कीमतों में 25 रुपये की तेजी आई। दिसम्‍बर आपूर्ति वाला सोना 49 हजार 340 रुपए प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा था। वहीं दूसरी तरफ चांदी का भाव 90 रुपए टूटकर 67 हजार 55 रुपए प्रति किलो पर चल रहा था।

न्‍यूयॉर्क मर्केन्‍टाइन एक्‍सचेंज पर सोना गिरावट के साथ एक हजार आठ सौ 66 डॉलर प्रति औंस जबकि चांदी 25 डॉलर 30 सेंट प्रति औंस पर कारोबार कर रहे थे।

बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक आज 60,719 पर बंद हुआ

बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक आज 32 अंक बढ कर 60 हजार 719 पर बंद हुआ। नेशनल स्‍टॉक एकसचेंज का न्फिटी भी 7 अंक की बढत के साथ 18 हजार 109 पर पहुंच गया।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

 

  • Website Designing