पिछले सत्र में सोने और चांदी की कीमतों (Gold and Silver prices) में भारी गिरावट के बाद आज घरेलू बाजार में इसकी कीमतों में मामूली तेजी आई है। मल्टीपल कमॉडिटी एक्सचेंज (MCX) पर दिसंबर मे डिलिवरी वाला सोना आज 124 रुपये की तेजी के साथ प्रति 10 ग्राम 50369 रुपये के भाव पर खुला। वहीं, मंगलवार को यह 50,245 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। मंगलवार को सोने की कीमत में प्रति 10 ग्राम 850 रुपये की गिरावट आई थी। आज शुरुआती कारोबार में ही Gold ने 50,322 रुपये का न्यूनतम और 50,394 रुपये का उच्चतम स्तर छू लिया। सुबह 10.30 बजे यह 95 रुपये की तेजी के साथ 50,340 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। इसी के साथ आज फरवरी में डिलिवरी वाला सोना भी 202 रुपये की तेजी के साथ खुला। सुबह दस बजे यह 202 रुपये की तेजी के साथ 50,529 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।
MCX पर आज चांदी भी 0.03% की तेजी के साथ प्रति किलोग्राम 60,738 रुपये के भाव पर खुली। सुबह 10.30 बजे यह 0.46% यानी 276 रुपये की तेजी के साथ 60,818 रुपये पर ट्रेड कर रही थी। मंगलवार को चांदी की कीमतों में 2600 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट आई थी। आज देश के बाजारों में हाजिर सोने (Spot Gold) की कीमत 10 रुपये की तेजी के साथ 50,550 रुपये पर खुली। हालांकि, यह इस सप्ताह के औसत दाम से 0.03% कम है। स्पॉट गोल्ड की कीमत आज अंतरराष्ट्रीय बाजारों में 0.37% की गिरावट देखने को मिली और यह 1892.7 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा था। वहीं, वैश्विक बाजारों में चांदी आज 0.27% की तेजी के साथ 23.8 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रही थी।