नई द‍िल्‍ली: शादियों के सीजन में सोना-चांदी खरीदने वालों के लिए राहत भरी खबर है। सोने-चांदी की कीमत में फ‍िलहाल गि‍रावट देखने को मिल रही है। त्यौहारों के बाद अब शादी-विवाह का सीजन शुरू हो गया है और अभी सोना खरीदने पर भारी छूट मि‍ल सकता है। महामारी में तेजी का नया रिकॉर्ड बनाने वाले सोना की चमक नवंबर तक आते-आते फीकी पड़ गई। कीमतों में लगातार ग‍िरावट रह रही है।

अगस्त में अपने सर्वोच्च शिखर से सोना 7425 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हो चुका है। शुक्रवार को सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोना 48829 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। सात अगस्त की सुबह सोना 56254 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था। बात करें अगर चांदी की तो इस दिन यह 76008 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई थी और 27 नवंबर तक आते-आते यह 60069 रुपये प्रति किलो रह गई है।

सोने-चांदी में आई भारी गिरावट

इसके साथ ही इस सप्‍ताह सोने-चांदी की कीमतों की बात करें तो उतार-चढ़ाव जारी है। इन पांच कारोबारी दिनों में सोना-चांदी में फेरबदल देखने को म‍िली है। हम अपने इस खबर में 23 नवंबर से 27 नवंबर तक के बाजार बंद भाव का आकलन करते हैं, तो इस बीते सप्‍ताह सोने-चांदी में भारी गिरावट देखने को मि‍ली है। सोने का हाजिर भाव जहां 1475 रु सस्‍ता हुआ वहीं चांदी भी जबरदस्‍त ग‍िरावट के साथ 1417 रुपए लुढ़का है। बता दें कि अगस्‍त के मुताब‍िक सोना अपने ऑल टाइम हाई से अभी भी सस्ता चल रहा है।

पिछले हफ्ते कितना सस्‍ता हुआ सोना-चांदी

23 नवंबर को सप्ताह के पहले कारोबारी दि‍न सोमवार को 24 कैरेट गोल्ड का हाजिर भाव 204 रुपये प्रति दस ग्राम चढ़कर 50611 रुपये पर पहुंच गया है। वहीं शाम को ग‍िरावट के साथ सोना 50304 रु पर बंद हुआ। वहीं चांदी का हाजिर भाव 291 रुपये तेज होकर 62318 रुपये प्रति किलो हो गया है जबकि शाम को 61486 रु पर बंद हुई।

24 नवंबर मंगलवार को दूसरे कारोबारी सत्र में देश भर के सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट गोल्ड का भाव 24 कैरेट सोने का हाजिर बाजार में 10 ग्राम सोने का भाव 50,000 रुपये के मानसिक स्तर से भी नीचे आ गया। आज देश भर के सर्राफा बाजार में सोने के भाव में 916 रुपये की गिरावट आई। सोने का दाम 49,388 रुपये पर खुला वहीं शाम को ग‍िरावट के साथ सोना 48,975 रु पर बंद हुआ। वहीं चांदी 1374 रुपये सस्ती होकर 60,112 रुपये पर कारोबार कर रही है। जबकि शाम को 59704 रु पर बंद हुई।

25 नवंबर को बुधवार सप्ताह के तीसरे कारोबारी सत्र में देशभर के सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड का भाव 48,805 रुपये रहा। वहीं शाम को तेजी के साथ सोना 48935 रु पर बंद हुआ। वहीं चांदी का दाम 68 रुपये की गिरावट के साथ 59,636 रुपये पर खुला। जबकि शाम को 60191 रु पर बंद हुई।

26 नवंबर को गुरुवार सप्ताह के चौथे कारोबारी सत्र में देशभर के सर्राफा में गुरुवार को 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव 130 रुपये प्रति दस ग्राम गिरकर 48805 रुपये पर आ गया है। वहीं शाम को तेजी के साथ सोना 48972 रु पर बंद हुआ। वहीं चांदी का हाजिर भाव भी 301 रुपये नरम होकर 59890 रुपये प्रति किलो पर था बाद में 69 रुपये चढ़कर 60260 पर पहुंच गया।

27 नवंबर को शुक्रवार को सप्‍ताह के आखि‍री कारोबारी सत्र में शुक्रवार को देशभर के सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव 165 रुपये प्रति दस ग्राम गिरकर 48807 रुपये पर आ गया है। वहीं शाम को 48829 रुपये पर बंद हुआ। वहीं चांदी का हाजिर भाव भी 420 रुपये नरम होकर 59840 रुपये प्रति किलो पर आ गया है बाद में 60069 पर पहुंच गया।

सोने में गिरावट की बड़ी वजह

कोरोना के टीके को लेकर आ रही सकारात्मक खबरों से सोने के भाव वैश्विक स्तर पर गिर रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि इसके अलावा वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुधार और अमेरिका-चीन में तनाव कम होने की उम्मीद से भी शेयरों की और रुझान बढ़ा है। जबकि सोने को लेकर रुझान कम हुआ है। ऐसे में सोने में निकट भविष्य में बहुत तेज उछाल की उम्मीद नहीं है। इन कारणों से सोने की कीमत में गिरावट आ रही है। इसके साथ-साथ अमेरिकी में बाइडेन के सस्ता संभलाने से व्यापार युद्ध थमने की उम्मीद की जा रही है। जिसके बाद व्यापार में तेजी आएगी।

सोना खरीदने वक्‍त इस वेबसाइट पर चेक करें दाम

बता दें कि इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) जो रेट देता है वो देश भर में माना जाता है हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए सोने और चांदी के भाव में जीएसटी शामिल नहीं होता है। सोने-चांदी का करेंट रेट जिसे हाजिर भाव भी कहते हैं ये अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है। इसलिए सोना और चांदी की खरीददारी करने जो से पहले (आईबीजेए) वेबसाइट (ibjarates.com) की वेबसाइडट पर जाकर सही मूल्‍य अवश्‍य जांच लिया करें। सोना खरीदते-बेचते समय आप आईबीजेए के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आईबीजेए देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है।

 

 

  • Website Designing