नई दिल्ली। केन्द्र सरकार की सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम के तहत आज से रिजर्व बैंक यानी आरबीआई सस्ते में सोना बेचना शुरू करेगी। इस योजना के तहत गोल्ड का रेट बीते शुक्रवार को आरबीआई ने तय कर दिया था। यह रेट 5,117 रुपये प्रति ग्राम और 51,170 रुपये प्रति दस ग्राम है। हालांकि ऑनलाइन आवेदन और पेमेंट करने वालों को सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम के तहत प्रति ग्राम 50 रुपये की छूट दी जाएगी। इस प्रकार यह गोल्ड 5067 रुपये प्रति ग्राम और 50670 रुपये प्रति दस ग्राम के रेट पर मिलेगा। इस स्कीम के तहत लोग 4 सितंबर 2020 तक आवेदन कर 24 कैरेट गोल्ड खरीद सकते हैं। ध्यान रहे कि सरकार ने इसी अगस्त माह की शुरुआत में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना के तहत 3 से 7 अगस्त के बीच 5,334 रुपय रुपये प्रति ग्राम की दर पर सोना बेचा था।
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश के फायदे
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश के बाद एलाट होने वाला सोना 24 कैरेट शुद्ध होता है। वहीं इस स्कीम के तहत 1 ग्राम सोना खरीदने तक की सुविधा होती है। वहीं निवेश किए गए पैसों पर सालाना 2.5 फीसदी का ब्याज भी मिलता है। यह ब्याज हर साल 2 बार में यानी हर छह माह में सीधे बैंक अकाउंट में भेजा जाता है।
जानिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड्स निवेश का तरीका
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश करना काफी आसान है। यह ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से किया जा सकता है। अगर आप सस्ता गोल्ड चाहते हैं तो आपको ऑनलाइन सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की खरीदारी करनी चाहिए। ऑनलाइन सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की बिक्री बैंकों, स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एसएचसीआईएल), डाकघरों और एनएसई व बीएसई स्टॉक एक्सचेंज के जरिए होती है। आपका डीमैट जिस शेयर ब्रोकर के पास है, वहां से संपर्क कर आप ऑनलाइन खरीदारी कर सकते हैं।
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में अधिकतम गोल्ड खरीदने की सीमा
भारतीय नागरिक हैं तो इस सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश कर सकते हैं। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में एक वित्तीय वर्ष में न्यूनतम 1 ग्राम और अधिकतम 4 किलो ग्राम तक गोल्ड खरीदा जा सकता है। अगर ट्रस्ट की बात की जाए तो वह एक वित्तीय वर्ष में अधिकतम सीमा 20 किलो ग्राम तक सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड खरीद सकती है।
2.5 फीसदी मिलता है ब्याज
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश पर सालाना 2.5 फीसदी ब्याज दिया जाता है। अगर किसी ने 1 लाख रुपये का निवेश किया है, तो उसे 2500 रुपये हर साल ब्याज के रूप में दिया जाता है। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के ब्याज का यह पैसा सीधे खाते में हर 6 महीने में जमा कराया जाता है।
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड पूरी जानकारी एक नजर में
- खुलने की तारीख : 31 अगस्त 2020
- निवेश की अंतिम तारीख : 4 सितंबर 2020
- ऑफ लाइन निवेश का रेट : 5,117 रुपये प्रति ग्राम
- ऑनलाइन निवेश का रेट : 5067 रुपये प्रति ग्राम
- सोने की शुद्धता : 24 कैरेट गोल्ड ऐलाट होगा
- न्यूनतम निवेश की सीमा : 1 ग्राम सोना
- अधिकतम निवेश की सीमा : 4 किलो सोना
- कितना मिलेगा ब्याज : निवेश राशि पर सालाना 2.5 फीसदी