तीरंदाजी विश्वकप में ग्वाटेमाला में भारतीय महिला रिकर्व टीम ने मैक्सिको को हराकर स्वर्ण पदक जीत लिया है। दीपिका कुमारी, अंकिता भक्त और कोमालिका बारी की भारतीय टीम ने स्वर्ण पदक मुकाबले में 27 अंक हासिल किये जबकि मैक्सिको की टीम 26 अंक ही जुटा सकी। भारतीय टीम ने सात वर्षो के बाद विश्वकप में रिकर्व टीम मुकाबले में अपना पहला स्वर्ण पदक हासिल किया है। विश्वकप में टीम मुकाबले में दीपिका कुमारी का यह पांचवां स्वर्ण पदक है। एक अन्य मैच में अंतनु दास और अंकिता भक्त की भारतीय मिक्स्ड रिकर्व टीम ने अमरीका को 6-2 से हराकार कांस्य पदक जीता।
India won 3 gold medals & 1 Bronze Medal at the Archery World Cup (Stage 1) in Guatemala city.
Women’s Recurve Team – Gold
Deepika, Ankita, & KomalikaMix Recurve Team – Bronze
Atanu & AnkitaWomen’s Individual Title –
Deepika KumariMen's Individual Title – @ArcherAtanu pic.twitter.com/NyDFdfoiFX
— The Sportz Times (@TheSportzTimes) April 26, 2021
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …