पोलैंड के किएल्स में, विश्व युवा मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारतीय महिला मुक्केबाजों ने 7 स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा दिया है। चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची सभी महिला मुक्केबाजों- गीतिका (48 kg), नाओरेम बेबीरोजिसाना चानू (51 kg), पूनम (57 kg), विंका (60 kg), अरूंधति चौधरी (69 kg), टी सनामाचा चानू (75 kg) और अल्फिया पठान (81 kg) ने जीत दर्ज कर स्वर्ण पदक हासिल किये।
टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाली इन आठ मुक्केबाजों के अतिरिक्त तीन अन्य भारतीय खिलाडि़यों ने कांस्य पदक जीते। टूर्नामेंट में आज एकमात्र भारतीय पुरूष मुक्केबाज सचिन 56 किलोग्राम भार वर्ग के मुकाबले में उतरेंगे।