ब आप घर बैठे की फिक्स्ड डिपॉजिट जैसी स्कीम का फायदा उठा सकते हैं। इसके लिए आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं होगी। दरअसल, गूगल अब बैंकों और गैर-बैंकिंग संस्थाओं की तरह फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम शुरू करने की तैयारी में है।
गूगल भारत के ग्राहकों के लिए यह स्पेशल स्कीम शुरू करने जा रहा है। ग्राहक गूगल पे के जरिए फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) खरीद सकेंगे। गूगल ने भारत में यह काम करने के लिए एक फिनटेक कंपनी सेतु (SETU) के साथ करार किया है।
लाइव मिंट में छपी खबर के मुताबिक, सेतु के API के जरिये ही भारत के ग्राहकों को FD की स्कीम दी जाएगी। गूगल खुद की FD स्कीम नहीं बेचेगा बल्कि अन्य बैंकों की FD को गूगल पे के जरिये ग्राहकों को देगा। शुरुआती दौर में इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक (Equitas Small Finance Bank) की FD ग्राहकों को दी जाएगी।
इसमें पहले बैंक की 1 साल की FD दी जाएगी। ग्राहकों को अधिक से अधिक 6.35 फीसदी का ब्याज मिलेगा। GPay के यूजर्स Equitas Small Finance Bank की 7-29 दिन, 30-45 दिन, 46-90 दिन, 91-180 दिन, 181-364 दिन और 365 दिन की FD ले सकेंगे।
KYC होगा जरूरी
गूगल की इस FD स्कीम को लेने के लिए ग्राहक को आधार नंबर देकर KYC कराना होगा। आधार नंबर के आधार पर रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक OTP आएगा। इसके लिए सेतु ने API के लिए बीटा वर्जन तैयार कर लिया है। अब इसके बाद का काम जारी रखा गया है ताकि जल्द से जल्द यह स्कीम शुरू की जा सके।
इन बैंकों से भी चल रही है बातचीत
गूगल की FD में ग्राहक के गूगल पे से FD में पैसा जमा होगा और जब FD मेच्योर हो जाएगी तो उसका पैसा ग्राहक के गूगल पे अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा। इसमें ग्राहक का सीधा संबंध गूगल और गूगल पे से होगा। इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक से कोई संबंध नहीं रहेगा।
गूगल उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक और एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के साथ भी बातचीत कर रहा है। अगर यह बातचीत सफल होती है, तो इन बैंकों की FD भी ग्राहक खरीद सकेंगे।