Google Pixel 4a स्मार्टफोन को अगस्त में ग्लोबली लॉन्च किया गया था और डिवाइस जस्ट ब्लैक कलर में आया था। स्मार्टफोन को अक्तूबर में भारत में उतारा गया है। अब कंपनी ने डिवाइस को Barely Blue कलर में भी लॉन्च कर दिया है। नए कलर वेरिएंट को US में पेश किया गया है और नया Barely Blue Pixel 4a US में गूगल स्टोर पर उपलब्ध है और इसे $349 (Rs 25,970 लगभग) की कीमत में खरीदा जा सकता है।

BARELY BLUE PIXEL 4A स्पेक्स

Barely Blue Pixel 4a के स्पेक्स की बात करें तो यह पिछले वेरिएंट जैसा ही है। Google Pixel 4a में 5.81 इंच की फुल HD+ OLED डिस्प्ले दी गई है, इसका एस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है और इसे HDR सपोर्ट दिया गया है। Google ने भी पंच होल डिस्प्ले का चुनाव कर लिया है। लेटेस्ट Pixel फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730G चिपसेट द्वारा संचालित है। नए Google Pixel 4a में 3,140mAh की बैटरी दी गई है जो 18W एडाप्टर के साथ आई है।

कैमरा के मामले में स्मार्टफोन 12.2 मेगापिक्सल के सिंगल कैमरा के साथ आया है जो f/1.7 ड्यूल पिक्सल फेज डिटेक्शन के साथ आया है। फोन ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन, इलेक्ट्रोनिक इमेज स्टेबलाइजेशन और 77 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू सपोर्ट करता है। फोन के फ्रंट पर 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यूजर्स 30, 60, या 120fps पर 1080p, 30, 60, या 240fps पर 720p विडियो और 30fps पर 4K विडियो शूट कर सकते हैं।

 

  • Website Designing