नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा तथा बिजली मंत्री आर के सिंह ने कहा है कि सरकार ने दिसम्‍बर 2022 तक एक सौ 75 गीगा वॉट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता हासिल करने का लक्ष्‍य तय किया है।

इस लक्ष्‍य में बडी पनबिजली परियोजनाओं की ऊर्जा शामिल नहीं है। राज्‍यसभा में लिखित उत्‍तर में श्री सिंह ने कहा कि देश में इस वर्ष तीस जून तक 98 दशमलव चार-चार गीगा वॉट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता हासिल कर ली गई है।

इसमें एक दशमलव चार-नौ गीगा वॉट ऑफ ग्रिड और विकेन्‍द्रीकृत क्षमता शामिल है।

इसे भी पढ़ें : पीएम मोदी ने उत्‍तर प्रदेश के महोबा में प्रधानमंत्री उज्‍जवला योजना के दूसरे चरण का शुभारंभ किया

श्री सिंह ने सदन को बताया कि पचास दशमलव तीन-पांच गीगा वॉट क्षमता की नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाएं कार्यान्‍वयन के विभिन्‍न चरणों में है, जबकि पच्‍चीस दशमलव एक-छह गीगा वॉट की परियोजनाएं नीलामी के विभिन्‍न चरणों में हैं।

उन्‍होंने कहा कि सरकार ने 2030 तक चार सौ पचास गीगा वॉट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता संस्‍थापित करने का लक्ष्‍य घोषित किया है।

श्री सिंह ने कहा कि सरकार ने ऑटोमेटिक रूट के तहत सौ प्रतिशत तक विदेशी प्रत्‍यक्ष निवेश की अनुमति और नई ट्रांसमिशन लाइन बिछाने सहित देश में नवीकरणीय ऊर्जा को प्रोत्‍साहन देने के लिए अनेक कदम उठाए हैं।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing