सरकार ने कपड़ा उद्योग के लिए उत्पादन से जुड़े प्रोत्साहन-पीएलआई योजना को मंजूरी दी

सरकार ने कपड़ा उद्योग के लिए उत्पादन से जुड़े प्रोत्साहन-पीएलआई योजना को मंजूरी दे दी है। इसके अंतर्गत पांच साल की अवधि में 10 हजार 683 करोड़ रुपये का खर्च सरकार द्वारा किया जाएगा।

सरकार ने कपड़ा उद्योग के लिए उत्पादन से जुड़े प्रोत्साहन-पीएलआई योजना को मंजूरी दे दी है। इसके अंतर्गत पांच साल की अवधि में 10 हजार 683 करोड़ रुपये का खर्च सरकार द्वारा किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें : प्रधानमंत्री ने कानपुर में मेट्रो रेल परियोजना के पूरे हो चुके खण्‍ड का लोकार्पण किया

देश में मानव निर्मित फाइबर परिधान, मानव निर्मित कपड़े और तकनीकी वस्त्र उत्पादों के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए यह निर्णय लिया गया है। इस संबंध में, पीएलआई योजना के लिए परिचालन दिशानिर्देशों को अंतिम रूप दे दिया गया है।

इसे भी पढ़ें : 15 से 18 आयु वर्ग को कोविड वैक्‍सीन : एक जनवरी से को-विन पोर्टल पर पंजीकृत कराना होगा

कपड़ा मंत्रालय पीएलआई पोर्टल https://pli. texmin.gov.in/mainapp/Default के माध्यम से पहली जनवरी से कपड़ा उद्योग के लिए पीएलआई योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन स्वीकार करेगा। आवेदन विंडो पहली जनवरी से 31 जनवरी तक खुली रहेगी।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing