सरकार ने कुछ स्‍वर्ण आभूषणों और सोने की वस्तुओं के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है। एक अधिसूचना में विदेश व्‍यापार महानिदेशालय ने सोने के आभूषणों और कुछ अन्‍य वस्तुओं को मुक्त श्रेणी से हटाकर प्रतिबंधित श्रेणी में शामिल कर दिया है। इसका अर्थ है कि अब इन वस्तुओं के आयात के लिए सरकार से लाइसेंस लेना जरूरी होगा।

भारत संयुक्त अरब अमीरात व्‍यापक आर्थिक साझेदारी समझौते के अंतर्गत आयात होने वाली वस्तुओं के लिए लाइसेंस की आवश्यकता नहीं होगी और इस समझौते के तहत बिना आयात लाइसेंस के स्‍वर्ण आभूषण और सोने से बनी वस्तुएं देश में लाई जा सकेंगी।

  • Website Designing