केंद्र सरकार ने शुक्रवार को क्रूड पाम ऑयल, क्रूड सोयाबीन तेल और क्रूड सनफ्लावर पर लागू बेसिक ड्यूटी को 2.5 फीसदी से घटाकर जीरो कर दिया है। बता दें कि पिछले साल से ही खाने के तेल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। जो सरकार और आम लोगों के लिए एक बड़ा सरदर्द बन गई है। खाने के तेल की बढ़ती कीमतों से निपटने के लिए सरकार ने यह कदम उठया है।
वित्त मंत्रालय ने अपने एक बयान में कहा है कि क्रूड पाम ऑयल पर लगने वाले एग्री सेस को 20 फीसदी से घटाकर 7.5 फीसदी कर दिया है। वहीं क्रूड सोयाबीन तेल और क्रूड सनफ्लावर पर लागू एग्री सेस को 20 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दिया गया है।
इसी तरह RBD Palmolein Oil, Refined Soyabean and Refined Sunflower Oil पर लागू बेसिक ड्यूटी को 32.5 फीसदी से घटाकर 17.5 फीसदी कर दिया गया है। इस कटौती के पहले सभी तरह के खाद्य तेलों पर 20 फीसदी का एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर लागू था। इस कटौती के बाद क्रूड पाम ऑयल पर लागू प्रभावी ड्यूटी 8.5 फीसदी, क्रूड सोयाबीन और क्रूड सनफ्लावर पर लागू प्रभावी ड्यूटी 5.5 फीसदी होगी।
इसके अलावा त्योहारी सीजन में उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए Adani Wilmar and Ruchi Soya जैसी कंपनियों ने खाद्य तेलों की होलसेल प्राइस में 4-7 प्रति लीटर की कटौती की है। उम्मीद है कि दूसरी कंपनियां भी ऐसा करेगी।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …