नई दिल्ली, 30 जून। सरकार ने बढ़ती महंगई के बीच लघु बचत योजना (small savings schemes) यानी स्मॉल सेविंग्स स्कीम की ब्याज दरों में 0.10 फीसदी से 0.30 फीसदी तक की बढ़ोतरी कर दी है।
अब लघु बचत योजनाओं पर 8.2 फीसदी तक ब्याज मिलेगा। इससे पीपीएफ, डाक घर बचत योजना, किसान बचत पत्र, नेशनल सेविंग्स स्कीम या सीनियर सिटीजन स्कीम में निवेश करने वाले छोटे निवेशकों को लाभ मिलेगा।
वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को इस आशय का निर्णय लिया। वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि तमाम बचत योजनाओं पर सामान्य और वरिष्ठ नागरिकों को अब 0.7 फीसदी तक ज्यादा ब्याज मिलेगा।