सरकार ने कहा है कि डाकघर बचत योजना- ऐनी टाइम-ऐनी व्हेयर यानी किसी भी समय और कहीं भी को लागू करने की प्रक्रिया चल रही है। इससे डाक खातों से बैंक खातों में ऑनलाइन राशि ट्रांसफर करने की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी।
इस ऐनी टाइम-ऐनी व्हेयर योजना को लागू करने के लिए देशभर के करीब 96 प्रतिशत डाकघरों को कोर बैंकिंग प्रणाली से जोडा जा चुका है। देश में कुल एक लाख 58 हजार 526 डाकघर हैं जिनमें से एक लाख 52 हजार 514 कोर बैंकिंग प्रणाली के तहत लाए जा चुके हैं।
इससे डाकघर के मौजूदा बचत खाताधारियों को तो मदद मिलेगी ही, नए लोग भी डाकघर बचत खाता आसानी से खोलने के लिए प्रेरित होंगे। सरकारी सूत्रों के अनुसार डाकघर खातों से बैंक खातों और बैंक खातों से डाकघर खातों में ऑनलाइन ट्रांसफर के लिए एन ई एफ टी और आर टी जी एस सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।
सरकार इंटरमीडिएट डेटा रेट आईडीआर – कनेक्टीविटी, वर्चुअल प्राईवेट नेटवर्क – वीपीएन कनेक्शन और वी-सैट कनेक्टीविटी उपलब्ध कराने के उपाय भी कर रही है।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …