ग्रीस की रूढ़िवादी न्यू डेमोक्रेसी पार्टी ने संसदीय चुनाव में जीत हासिल की है. इस जीत के साथ ही मतदाताओं ने सुधारवादी क्यारीकोस मित्सोटाकिस को प्रधानमंत्री के रूप में एक और कार्यकाल का अवसर दे दिया है।
आंतरिक मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, अधिकांश वोटों की गिनती के बाद, केंद्र-दक्षिणपंथी न्यू डेमोक्रेसी पार्टी 300 सीटों वाली संसद में 40.5 प्रतिशत वोट और 158 सीटों के साथ आगे चल रही है।
वर्ष 2015 में गंभीर ऋण संकट के समय चुनाव जीतने वाली कट्टरपंथी वामपंथी पार्टी सिरिजा को वर्ष 2019 में हुए चुनाव में न्यू डेमोक्रेसी पार्टी ने हरा दिया था।