GST Collection : इस वर्ष अक्टूबर माह में माल एंव सेवा कर -जीएसटी संग्रह एक लाख 72 हजार करोड़ रुपये से अधिक रहा। वित्त मंत्रालय के अनुसार अक्टूबर माह में जीएसटी संग्रह पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 13 प्रतिशत अधिक है।
कुल राजस्व में से केंद्रीय माल एवं सेवा कर 30 हजार 62 करोड़ रुपये, राज्य माल एवं सेवा कर की हिस्सेदारी 38 हजार एक सौ 71 करोड़ रुपये, एकीकृत माल एवं सेवा कर 91 हजार तीन सौ 15 करोड़ रुपये और उपकर 12 हजार करोड़ रुपये से अधिक रहा है।
मंत्रालय ने बताया कि नियमित निपटान के बाद अक्टूबर में केंद्र का कुल जीएसटी संग्रह 72 हजार नौ सौ 34 करोड़ रुपये और राज्यों का 74 हजार सात सौ 85 करोड़ रुपये रहा।