अहमदाबाद, 03 दिसम्बर। निर्वाचन आयोग ने पांच दिसंबर को होने वाले मतदान की तैयारियां पूरी कर ली हैं। मतदान सुबह आठ बजे शुरू होकर शाम पांच बजे तक चलेगा। इस चरण में 14 जिलों की 93 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे।

इस चरण में मध्य और उत्तर गुजरात के जिन जिलों में मतदान होना है, वे हैं-बनासकांठा, पाटन, मेहसाणा, साबरकांठा, अरावली, गांधीनगर, अहमदाबाद, आणंद, खेड़ा, महिसागर, पंच महल, दाहोद, वडोदरा और छोटा उदयपुर। कुल दो करोड़ 51 लाख 58 हजार सात सौ 30 मतदाता आठ सौ 33 उम्‍मीदवारों के भाग्‍य का फैसला करेंगे।

इनमें से एक करोड़ 29 लाख 26 हजार पांच सौ एक पुरुष और एक करोड़ 22 लाख 31 हजार तीन सौ 35 महिला तथा आठ सौ 94 ट्रांसजेंडर हैं। मुख्‍य मुकाबला कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के बीच है।

भाजपा और आम आदमी पार्टी ने सभी 93 सीटों पर जबकि कांग्रेस ने 90 सीटों पर उम्‍मीदवार खड़े किए हैं। गुजरात विधानसभा चुनाव की मतगणना हिमाचल प्रदेश के साथ 8 दिसंबर को कराई जाएगी।

 

  • Website Designing