अहमदाबाद, 02 जून। गांधीनगर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सी.आर. पाटिल की उपस्थिति में भाजपा का दामन थामा। हार्दिक पटेल ने कोबा सेकमलम तक रोड शो भी किया और दोपहर 12.39 बजे के विजय मुहूर्त में भाजपा में प्रवेश किया। इससे पहले कांग्रेसी नेता श्वेता ब्रह्मभट्ट प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुईं।
इसे भी पढ़ें : कश्मीर में एक और टारगेट किलिंग : बैंक में घुसकर प्रबंधक को मारी गोली
भाजपा प्रवेश करने से पहले हार्दिक पटेल ने कहा था, बहुत जल्द हर 10 दिन में एक कार्यक्रम करेंगे जिसमें कांग्रेस पार्टी से नाराज विधायकों, ज़िला पंचायत या तहसील पंचायत के सदस्यों, नगर निगम के सदस्यों को जोड़ेंगे। आजतक मैंने पद के लालच में कहीं भी किसी भी प्रकार की मांग नहीं रखी। कांग्रेस को भी मैंने काम मांगते हुए छोड़ा और भाजपा में भी मैं काम करने की परिभाषा के साथ जुड़ रहा हूं। स्थान की चिंता कमजोर लोग करते हैं। मजबूत लोग कभी भी स्थान की चिंता नहीं करते हैं।
इसे भी पढ़ें : विश्व प्रसिद्ध धरोहर स्थल उत्तराखण्ड की फूलों की घाटी पर्यटकों के लिए खुल गई
हार्दिक पटेल ने कहा, राष्ट्रहित, प्रदेशहित, जनहित एवं समाज हित के इस भगिरथ कार्य में आगे बढ़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जो राष्ट्र सेवा का काम चल रहा है उसमें छोटा सा सिपाही बनकर काम करने के लिए नए अध्याय की शुरूआत कर रहा हूं।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …