ज्ञानवापी विवाद : सुनवाई पुरी, कोर्ट कल देगा फैसला, 45 मिनट तक दोनों पक्षों ने रखीं दलीलें

वाराणसी कोर्ट कल आदेश सुनाएगी कि क्या ज्ञानवापी मस्जिद के कमिश्नर सर्वे रिपोर्ट पर आपत्तियां आमंत्रित की जाए या पहले आदेश 7 नियम 11 आवेदन पर सुनवाई की जाए।

वाराणसी, 23 मई। ज्ञानवापी विवाद पर सोमवार को सर्वे रिपोर्ट पेश की गई। दोनों पक्षों ने बारी-बारी से अपनी बातों को रखा। जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश की कोर्ट में करीब 45 मिनट तक सुनवाई चली। फैसला मंगलवार को सुनाया जाएगा। इस दौरान दोनों पक्षों के 19 वकीलों और चार याचिकाकर्ता कोर्ट रूम में मौजूद रहे।

वाराणसी कोर्ट कल आदेश सुनाएगी कि क्या ज्ञानवापी मस्जिद के कमिश्नर सर्वे रिपोर्ट पर आपत्तियां आमंत्रित की जाए या पहले आदेश 7 नियम 11 आवेदन पर सुनवाई की जाए। हिंदू चाहते थे कि आपत्तियां सुनी जाएं जबकि मुसलमान चाहते थे कि O7R11 पर फैसला किया जाए।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

 

  • Website Designing