केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (Mukhtar Abbas Naqvi) द्वारा कोरोना चुनौतियों के मद्देनजर बड़े बदलावों के साथ हज यात्रा 2021 (Haj Pilgrimage 2021) की घोषणा के साथ ही आज यानी शनिवार से हज 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। साथ ही कोरोना वायरस महामारी के बीच केंद्रीय मंत्री कहा कि हज यात्रियों को 2021 में सऊदी अरब की यात्रा से 72 घंटे पहले कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट देनी होगी।
हज समिति और अन्य हितधारकों के साथ बैठक करने के बाद अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री ने पत्रकारों से कहा कि 10 दिसंबर हज यात्रा 2021 के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख है। आवेदक ऑनलाइन, ऑफ-लाइन या हज मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं। इस साल कोरोना वायरस की वजह से हज यात्रा स्थगित रही।
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए हम सभी हज तीर्थयात्रियों को RT-PCR टेस्ट की अपनी कोरोना निगेटिव रिपोर्ट पेश करना अनिवार्य कर रहे हैं। सऊदी अरब के लिए हवाई यात्रा शुरू करने से 72 घंटे पहले की रिपोर्ट मान्य होगी। नकवी ने यह भी कहा कि कोविड -19 स्थिति और एयर इंडिया और अन्य एजेंसियों से मिले फीडबैक के मद्देनजर हज 2021 के लिए बोर्डिंग स्पॉट घटाकर 10 कर दिया गया है।
इससे पहले देश भर में इस तरह के 21 बोर्डिंग स्पॉट थे। उन्होंने कहा कि 10 बोर्डिंग स्पॉट अहमदाबाद, बेंगलुरु, कोचीन, दिल्ली, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई और श्रीनगर हैं। नकवी ने कहा कि बिना मेहरम (पुरुष साथी) श्रेणी के महिलाओं द्वारा हज 2020 के लिए भरे गए आवेदन हज 2021 के लिए भी मान्य हैं। इसके अलावा नए अनुप्रयोगों को उन महिलाओं से भी स्वीकार किया जा रहा है, जो बिना मेहरम के हज 2021 करना चाहती हैं।
नकवी ने कहा कि हज 2021 जून-जुलाई के महीने में होना है। संपूर्ण हज प्रक्रिया, सऊदी अरब की सरकार एवं भारत सरकार द्वारा कोरोना आपदा के मद्देनजर तय किये जाने वाले पात्रता मानदंड, आयु मानदंड, स्वास्थ्य परिस्थिति एवं अन्य जरुरी दिशानिर्देशों के अनुसार हो रही है। लोगों की सेहत, सुरक्षा और सऊदी अरब सरकार के दिशानिर्देशों को प्राथमिकता देते हुए और अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय, स्वास्थ्य मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, नागरिक उड्डयन मंत्रालय, हज कमेटी, सऊदी अरब में भारतीय एम्बेसी, जेद्दा में भारतीय कॉन्सुल जनरल आदि द्वारा गहन मंत्रणा के बाद हज 2021 की संपूर्ण प्रक्रिया तय की गई है।