अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा आज 22 साल की हो गई हैं। नव्या 7 दिसंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट करती हैं। नव्या के बर्थडे के मौके पर उनके मामा यानी अभिषेक बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक बेहद ही खूबसूरत मैसेज लिखने के साथ फोटो शेयर की है। अभिषेक लिखते हैं, हैप्पी बर्थडे मेरी नव्या, मामू आपसे बेहद प्यार करते हैं।
अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की नातिन नव्या नवेली अक्सर अपनी बोल्ड फोटोज की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। खबरों की मानें तो नव्या जल्द ही बॉलीवुड में भी एंट्री कर सकती हैं। बॉलीवुड में एंट्री से पहले ही ग्लैमरस अंदाज में दिखने वाली नव्या के स्टाइल स्टेटमेंट को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह बॉलीवुड की आने वाली ब्यूटी क्वीन हो सकती हैं। बॉलीवुड फैन्स को अब नव्या के बॉलीवुड डेब्यू का इंतजार है।