कोरबा, 27 मई। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी (CGSPGCL) के हसदेव ताप विद्युत गृह (HTPS), कोरबा पश्चिम द्वारा भारत सरकार के दिशा निर्देशानुसार मिशन लाइफ कार्यक्रम के तहत 25 मई से 5 जून 2023 तक पर्यावरण संरक्षण से संबंधित विभिन्न जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
इसी क्रम में 27 मई को मुख्य अभियंता (उत्पादन) संजय शर्मा के नेतृत्व में जनमानस को स्वच्छता के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से जेलगांव चौक के निकटवर्ती स्थानों पर सफाई अभियान चलाया गया। जिसमें संयंत्र के अतिरिक्त मुख्य अभियंता (टी एंड एसएस) एमके गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य अभियंता (एस एंड एससी)/(संचा. एवं संधा.) एक पीके स्वेन, वरिष्ठ मुख्य रसायनज्ञ ए.के कुरनाल, अधीक्षण अभियंता ए.एस कोरम, वी. के निम्जा, आर.के साव, सुधीर पंड्या, पी.के मलघानी, नरेन्द्र उइके, गायत्री महिलांगे, अरविंद इक्का, एम.एस सुरेश, बासुदेव भगत, आर कपिलेश, आर.के अग्रवाल, भागवती बंजारा, वाईके दीक्षित, राकेश जैन, डी.के राठौर, पी. भावसार, मुख्य रसायनज्ञ जे.आर वर्मा, देवेश दुबे, सहायक प्रबंधक (पर्यावरण) विकास उइके सहित अन्य अधिकारियों/कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक अपनी सहभागिता प्रदान की।
इस अवसर पर संजय शर्मा ने कहा कि स्वच्छता अभियान में नागरिकों की जागरुकता अधिक प्रभावपूर्ण मानी जाती हैं, जनता के सहयोग से ही देश स्वच्छ एवं सुंदर बन सकता है, किसी भी स्थान को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी जितनी सरकार की होती हैं उतनी ही वहां रहने वाले आम नागरिकों की भी होती हैं। इस दिशा में भारत सरकार ने एक अनोखी पहल शुरू की हैं जिसे क्लीन इंडिया मिशन या स्वच्छ भारत अभियान नाम दिया गया है। जिसका प्रारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा महात्मा गांधी के 145 वें जन्मदिवस 2 अक्टूबर, 2014 को उनकी समाधि राजघाट, नई दिल्ली से किया गया था।