कोरबा, 01 दिसम्बर। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी के हसदेव ताप विद्युत गृह, कोरबा पश्चिम (HTPS korba) द्वारा समारोह का आयोजन किया गया। नवंबर में अपनी सुदीर्घ सेवावधि पूर्ण कर सेवानिवृत्त हुए कार्यपालन अभियंता संदीप कुमार धवन, वरिष्ठ पर्यवेक्षक दादूराम लाठिया एवं दफ्तरी जीवंती बाई को पॉवर कंपनी की ओर से भावभीनी विदाई दी गई ।
कार्यक्रम संयंत्र के अतिरिक्त मुख्य अभियंता पीके स्वेन, सुधीर कुमार पंड्या, राजेश कुमार पांडेय, संजय कुमार तिवारी एवं केसी अग्रवाल (सेवानिवृत्त एसीई) के आतिथ्य में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर मंचस्थ विशिष्ट अतिथियों द्वारा सेवानिवृत्त कर्मियों को पुष्पगुच्छ, सेवा प्रमाण पत्र व कलाई घड़ी भेंट कर सम्मानित किया गया।
सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह का संचालन करते हुए कल्याण अधिकारी सुरेश सिंह कंवर ने सेवानिवृत्त हुए अधिकारियों/कर्मचारियों के संक्षिप्त जीवन परिचय का उल्लेख किया। सभी सेवानिवृत्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा अपने सेवाकाल के अनुभवों, संस्मरणों, भूली बिसरी यादों को सभागृह में उपस्थित लोगों के साथ साझा करते हुए भावी पीढ़ी के उज्जवल एवं मंगलमय भविष्य की कामनाएं प्रेषित की गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं कारखाना प्रबंधक पी.के स्वेन ने सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों के स्वस्थ, दीर्घायु एवं खुशहाल जीवन की कामनाओं के साथ पॉवर कंपनी के प्रति उनके अतुलनीय योगदान की सराहना करते हुए कहा कि अनुभवी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लगातार सेवानिवृत्त होने से निःसंदेह संयंत्र के संचालन कार्य प्रभावित होंगे। इस कमी की पूर्ति मौजूदा अधिकारियों एवं कर्मचारियों के परस्पर तालमेल एवं सहयोग द्वारा की जा सकती हैं।
कार्यक्रम के अंत में सभागृह में उपस्थित सभी अधिकारियों/कर्मचारियों, सेवानिवृत्त कर्मियों एवं उनके परिवारजनों के प्रति आभार प्रदर्शित किया गया।