कोरबा, 21 जून। अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर हसदेव ताप विद्युत गृह (Hasdev Thermal Power Station), CGSPGCL, कोरबा पश्चिम में मुख्य अभियंता संजय शर्मा के मार्गदर्शन एवं संकल्प महिला मंडल, कोरबा पश्चिम की अध्यक्ष निहारिका शर्मा की उपस्थिति में रवीन्द्र सांस्कृतिक भवन में एक दिवसीय योग प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें संयंत्र के अधिकारियों/कर्मचारियों सहित बड़ी संख्या में महिलाओं एवं बच्चों ने भाग लिया।
इसी तरह ताप विद्युत गृह के कर्मकारों एवं ठेका कर्मियों के लिए संयंत्र परिसर में योग कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर मुख्य संरक्षा अधिकारी प्रिया मिश्रा द्वारा संयंत्र के अधिकारियों/कर्मचारियों, ठेका कर्मियों एवं उनके परिवारजनों को ध्यान, प्राणायाम के साथ योग के विभिन्न आसनों का अभ्यास कराया गया तथा उनके महत्व से परिचित कराया गया।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रमों के प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए मुख्य अभियंता संजय शर्मा ने रोज के जीवन में योग को शामिल कर शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य में अभिवृद्धि हेतु योग के नियमित अभ्यास की आवश्यकता पर बल दिया।
अपने उदबोधन में संजय शर्मा ने कहा कि योग जीवन को बदलने के लिए एक शक्तिशाली माध्यम के रुप में उभरा है, इसी बात ने योग को वैश्विक मान्यता प्रदान की है। निरंतर बदलाव तथा बढ़ते सामाजिक दबाव वाले युग में योग युवा पीढ़ी के लिए वरदान साबित हुआ हैं। योग शारीरिक फिटनेस के साथ ही तनाव, चिंता एवं अवसाद के प्रबंधन का मार्ग प्रशस्त करता है। योग के लाभ को देखते हुए ही आज हर आयु वर्ग के लोगों को इसे अपने जीवन में अवश्य शामिल करना चाहिए।