कोरबा, 05 दिसम्बर। औद्योगिक संरक्षा सप्ताह के अंतर्गत आयोजित हो रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला में 5 दिसम्बर को हसदेव ताप विद्युत गृह, कोरबा पश्चिम (HTPS Korba West) के 500 मेगावाट क्षमता वाले संयंत्र में कार्यरत कार्मिकों एवं ठेका कर्मियों के लिए हेजार्ड आइडेंटीफिकेशन पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन करवाया गया।
हेजार्ड हंट खेल के माध्यम से संयंत्र-कर्मियों को जागरूक कर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इसी कड़ी में ताप विद्युत गृह के क्लोरिनेशन प्लांट में संरक्षा संबंधी मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में संयंत्र-कर्मियों द्वारा उत्साहपूर्वक अपनी सहभागिता प्रदान की गई।