बिलासपुर, 30 नवम्बर। एसईसीएल मुख्यालय, बिलासपुर से सेवानिवृत्त होने वाले 8 कर्मियों को सीएमडी कक्ष में उन्हें शाल, श्रीफल, पुष्पहार से सम्मानित कर समस्त भुगतान का चेक प्रदान कर भावभीनी विदाई दी गयी।
मुख्यालय प्रशासनिक भवन के कान्फ्रेन्स हॉल में निदेशक तकनीकी संचालन सह योजना-परियोजना एसके पाल, विभिन्न विभागाध्यक्षगण की उपस्थिति में सैय्यद मोहम्मद युसुफ महाप्रबंधक (वित्त) कम्पनी सेक्रेट्री, देवेन्द्र कुमार चन्द्राकर महाप्रबंधक (खनन) आईईडी विभाग, तारकेश सीताराम पन्तोड़े मुख्य प्रबंधक (खनन) पर्यावरण विभाग, धनराज नरवरे उप प्रबंधक (खनन) योजना-परियोजना विभाग, एस.सी. देवांगन कार्यालय अधीक्षक वित्त विभाग, विजय कुमार नानेवार कार्यालय अधीक्षक सिविल विभाग, जॉन बेस्टिन जोसेफ वरीय लिपिक सिविल विभाग, धरम दास चावला असिस्टेंट सुपरवाइजर सतर्कता विभाग को सेवानिवृत्ति पर विदाई दी गयी।
इस अवसर पर शीर्ष प्रबंधन ने निदेशक तकनीकी संचालन सह योजना-परियोजना एसके पाल ने अपने उद्बोधन में सेवानिवृत्त कर्मियों के कार्य की सराहना करते हुए सेवानिवृत्त कर्मियों के सपरिवार उज्जवल भविष्य की ईश्वर से कामना की।
इस अवसर पर सेवानिवृत्त अधिकारियों-कर्मचारियों ने कम्पनी के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि एसईसीएल कम्पनी ने हमें बहुत कुछ दिया है, यहॉं की कार्यसंस्कृति उत्कृष्ट है।
कोल सेक्टर की खबरें पढ़ने क्लिक करें : https://www.industrialpunch.com/category/coal/
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …