हीरो मोटोकॉर्प ने भारत में 1.16 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत पर एक नया Xtreme 160R स्टील्थ एडिशन लॉन्च किया है। नए Hero Xtreme 160R में कुछ नए कॉस्मेटिक अपग्रेड के साथ-साथ कुछ नए फीचर्स भी दिए गए हैं। Hero Xtreme 160R Stealth Edition मैट ब्लैक कलर में आता है। स्पेशल एडिशन को हाइलाइट करने के लिए, बाइक को “स्टील्थ” बैजिंग मिलती है। इसके अलावा, बाइक में LED विंकर्स और साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ जैसे कुछ फीचर्स दिए गए हैं।
बाइक में Droid LED हेडलैंप, स्लीक और मजबूत LED विंकर्स और सिग्नेचर LED टेल-लैंप के साथ “H” इंसिग्निया मिलता रहता है।
Xtreme 160R एक इंटीग्रेटेड USB चार्जर के साथ आता है। चार्जिंग पोर्ट को हैंडलबार के नीचे रखा गया है। Xtreme 160R में एडजस्टेबल LCD ब्राइटनेस भी मिलती है। राइडर को पांच अलग-अलग ब्राइटनेस लेवल में से चुनने का ऑप्शन मिल सकता है।
फ्रेम स्टैंडर्ड वर्जन जैसा ही है। बाइक में डायमंड फ्रेम है जो बाइक के कुल वजन को 139.5 किलोग्राम बनाए रखने में मदद करता है। बाइक में डायमंड फ्रेम है, जो बाइक के कुल वजन को 139.5 किलोग्राम बनाए रखने में मदद करता है।
बाइक में 37mm टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और एडजस्टेबल रियर मोनो-शॉक सस्पेंशन मिलता है। 160cc का इंजन 8,500rpm पर 15.2PS की पावर पैदा करता है। कंपनी का दावा है कि बाइक महज 4.7 सेकेंड में 0 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …