हीरो मोटोकॉर्प ने भारत में नई हीरो प्लैजर प्लस एक्सटैक लॉन्च कर दी है जो नए एलईडी हैडलैंप, नए फीचर्स और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आई है. हीरो प्लैजर प्लस एक्सटैक की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत रु 69,500 रखी गई है, वहीं स्टैंडर्ड हीरो प्लैजर प्लस एलएक्स वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत अब रु 61,900 हो गई है.
प्लैजर प्लस एक्सटैक में नए एलईडी प्रोजैक्टर हैडलैंप, पिछले यात्री के लिए नया बैकरेस्ट और नए रंगों के विकल्प दिए गए हैं जिनमें जुबिलेंट येल्लो इसे ताज़ा अपील देता है. प्लैजर प्लस एक्सटैक के साथ आइडल स्टार्ट-स्टॉप, डिजिटल कंसोल के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और कॉल/एसएमएस अलर्ट, फोन बैटरी की जानकारी और साइड-स्टैंड इंजन कट ऑफ सिस्टम के अलावा मैटल का अगला फैंडर दिया गया है.
हीरो मोटोकॉर्प की स्ट्रैटेजी और ग्लोबल ग्लोबल प्रोडक्ट प्लानिंग के हेड, मालो ले मेज़ों ने कहा कि, “प्लैजर प्लस 110 एक ट्रेंडसेटर है और बहुत कम समय में इसे बड़ी संख्या में ग्राहकों द्वारा काफी पसंद किया जाने लगा है. एक्सटैक मॉडल में आकर्षक पुर्ज़ों दिए गए हैं जो प्लैटिनम एडिशन से प्रेरित हैं. नई तकनीक मिलने से यह स्कूटर और भी बेहतर विकल्प बन गई है.”
हीरो मोटोकॉर्प के सेल्स और आफ्टरसेल्स के हेड, नवीन चौहान ने कहा कि, “यह शानदार स्कूटर ग्राहकों के साथ एक दमदार साथ बनाती है. सेगमेंट में पहली बार मिले कई फीचर्स के साथ नई प्लैजर प्लस को अब एक्सटैक तकनीक भी मिल गई जो निश्चित तौर पर मुकाबले में इसे आगे लेकर आ चुकी है.”
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …