नई दिल्ली।  बाइक एवं स्कूटर निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने लगभग 6 माह पहले ही अपने स्कूटर लाइनअप को बीएस6 अपडेट दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने इनको कुछ माइनर अपग्रेड के साथ बाजार में उतारा है। अब जब कि पूरी ऑटोमोबाइल बाजार मंदी से जूझ रही है।

ऐसे में दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी ने अपनी दो स्कूटरों हीरो प्लेजर प्लस और हीरो डेस्टिनी 125 की कीमत में थोड़ी बढ़ोत्तरी की है। आपको बता दें कि सिर्फ हीरो मोटोकॉर्प ही ऐसी कंपनी नहीं है, जिस हाल फिलहाल में अपने दो-पहिया वाहनों की कीमत में बढ़ोत्तरी की है।

हीरो मोटोकॉर्प की बढ़ी हुई कीमतों को देखें तो यह अन्य दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियों के मुकाबले काफी कम है। यहां तक कि हीरो मोटोकॉर्प ने अपने बीएस4 मॉडलों के मुकाबले अपने बीएस6 मॉडलों की कीमत में काफी कम इजाफा किया है।

Model Variant New Prices Od Prices Difference
Pleasure Plus Sheet Metal Wheels ₹56,100 ₹54,800 ₹1,300
Alloy Wheels ₹58,100 ₹56,800 ₹1,300
Destini 125 Sheet Metal Wheels ₹65,810 ₹65,310 ₹500
Alloy Wheels ₹68,600 ₹66,100 ₹500

हीरो डेस्टिनी 125 डिजाइन में सरल लेकिन स्टाइलिश दिखने वाला स्कूटर है जो कई विशेषताओं से भरा हुआ है। इसमें सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एक्सटर्नल फ्यूल फिलर, ब्रैंड की आई3एस टेक्नोलॉजी, साइड स्टैंड इंडिकेटर, अलॉय व्हील्स, टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, बूट लाइट, इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग, ट्यूबलेस टायर्स और भी बहुत कुछ मिलता है।

बीएस6 मॉडल के साथ कंपनी ने स्कूटर में एलईडी टेललाइट दिया है। हीरो डेस्टिनी 125 स्कूटर में 124.6 सीसी का एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, एसआई इंजन दिया गया है जो 7,000 आरपीएम पर 9 बीएचपी की पॉवर और 5,500 आरपीएम पर 10.4 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करता है।

वहीं नई प्लेजर प्लस की बात करें तो इस स्कूटर में 110 सीसी, सिंगल सिलेंडर इंजन एक्स सेंस तकनीक के साथ लगाया गया है। यह इंजन 8.04 बीएचपी की पॉवर और 8.7 न्यूटन मीटर का टॉर्क देता है। नई हीरो प्लेजर प्लस में मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट, साइड स्टैंड इंडिकेटर, एनालॉग स्पीडोमीटर, डुअल-एग्जॉस्ट सीट, एलईडी बूट लैंप और ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं।

 

  • Website Designing