बिलासपुर, 10 अगस्त। शनिवार को सुरक्षा के संदर्भ में गठित उच्च स्तरीय विशेषज्ञ समिति (High-level expert committee on Safety) ने एसईसीएल मुख्यालय में एसईसीएल की यूजी विजन प्लान के साथ खनन परियोजनाओं की स्थिति की समीक्षा बैठक की।

इसे भी पढ़ें : कोयला मंत्रालय का विजन 2030 और 2047 के कोयला उत्पादन लक्ष्य को हासिल करने की यह है योजना

समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कोयला मंत्रालय के निदेशक तकनीकी एवं सुरक्षा पर उच्च स्तरीय विशेषज्ञ समिति के सचिव बीके ठाकुर ने की। बैठक में एसईसीएल के निदेशक तकनीकी (परियोजना एवं योजना) फ्रैंकलिन जयकुमार, सुरक्षा समिति के सदस्य तथा एसईसीएल मुख्यालय के विभागाध्यक्ष भी उपस्थित थे।

कुसमुंडा माइंस का किया निरीक्षण

मुख्यालय में बैठक से पूर्व सुरक्षा पर उच्च स्तरीय विशेषज्ञ समिति ने शुक्रवार को कोरबा जिले में स्थित कुसमुंडा माइंस का निरीक्षण किया था। आठ सदस्यीय समिति ने खानों में सुरक्षा मुद्दों के साथ-साथ मानसून कार्य योजना और खानों की सुरक्षा प्रबंधन योजना पर विस्तार से चर्चा की और कार्यस्थल पर सुरक्षा संस्कृति विकसित करके और जोखिम विश्लेषण करके सुरक्षा बढ़ाने के लिए कई दिशा निर्देश दिए। दुर्घटना के मूल कारण विश्लेषण करने के निर्देश भी जारी किए गए ताकि सुधारात्मक कार्रवाई करने के लिए असुरक्षित कार्य, असुरक्षित स्थिति और प्रणालीगत कमियों को सामने लाया जा सके। समिति के सदस्यों ने विभागीय, संविदात्मक कामकाज और कार्यशाला का व्यापक निरीक्षण किया, जहां कुछ नवीनतम तकनीकों को देखा।

निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक कुसमुंडा राजीव सिंह, महाप्रबंधक (एस एंड आर) जी पी शर्मा, महाप्रबंधक (एस एंड आर), महाप्रबंधक (ओ), सभी विभागाध्यक्ष, उप-क्षेत्र प्रबंधक, खान प्रबंधक और सुरक्षा टीम के लोग उपस्थित थे।

इसे भी पढ़ें : SECL : निदेशक तकनीकी पहुंचे रायगढ़ क्षेत्र, छाल खदान एवं साइलो का किया निरीक्षण

कोयला मंत्रालय ने किया है एचएलईसी का गठन

सुरक्षा पर एचएलईसी का गठन कोयला मंत्रालय (Coal Ministry) द्वारा किया गया है, जिसके अध्यक्ष टीके नाग (अध्यक्ष), बीरेंद्र कुमार ठाकुर (सचिव), आरके चोपड़ा, जीएल कांता राव, दत्तात्रेय पी सस्ते, अनूप बिस्वास, प्रो. आरएम भट्टाचार्य और सचिन मालपा हैं।

 

  • Website Designing