नई दिल्ली, 04 जुलाई। हिमाचल प्रदेश के कुल्‍लू जिले के जांगला गांव के पास आज सुबह एक निजी बस के गहरी खाई में गिरने से 12 लोगों की मौत हो गई और तीन घायल हो गये। ये बस सेंज जा रही थी।

जिलाधिकारी और बचाव दल मौके पर पहुंचकर बचाव और राहत कार्य में जुट गये हैं। घायलों को नजदीक के अस्‍पताल पहुंचाया गया है।

राष्‍ट्रपति राम नाथ कोविंद ने हिमाचल प्रदेश के कुल्‍लू जिले में बस दुर्घटना में छात्रों सहित कई लोगों के मारे जाने पर शोक व्‍यक्‍त किया है। एक ट्वीट में उन्‍होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्‍यक्‍त की। उन्‍होंने घायलों के जल्‍द स्‍वस्‍थ होने की कामना भी की।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने हिमाचलप्रदेश की दुर्घटना पर गहरा दुख व्‍यक्‍त किया है। एक ट्वीट में उन्‍होंने कहा कि स्‍थानीय प्रशासन हरसंभव सहायता उपलब्‍ध करा रहा है। उन्‍होंने घायलों के जल्‍द स्‍वस्‍थ होने की कामना की।

श्री मोदी ने प्रधानमंत्री राष्‍ट्रीय आपदा कोष से मृतकों के परिजनों को दो- दो लाख तथा घायलों को पचास- पचास हजार रूपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।

हिमाचल प्रदेश के मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बताया कि 12 लोगों की मृत्यु अभी तक रिपोर्ट की गई है। 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। बस में ड्राइवर और कंडक्टर सहित कुल 15 ही लोगों के होने की जानकारी है। रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी चल रहा है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing