नई दिल्ली, 31 अगस्त। कोयला कामगारों को सितम्बर में 23 माह का बकाया एरियर मिलने जा रहा है। अक्टूबर में परफार्मेंस लिंक रिवार्ड यानी बोनस (Bonus) मिलेगा। इधर, बोनस को लेकर अभी से सुगबुगाहट शुरू हो गई है। सीआईएल प्रबंधन की यूनियन के साथ बैठक के बाद ही इस पर निर्णय लिया जा सकेगा।
इसे भी पढ़ें : कोल इंडिया : कामगारों के लिए जारी की गई ट्रांसफर पॉलिसी
इधर, HMS से सम्बद्ध हिंद खदान मजदूर फेडरेशन के अध्यक्ष एवं जेबीसीसीआई सदस्य नाथूलाल पाण्डेय ने कहा कि इस दफे एक लाख रुपए से ज्यादा की बोनस की मांग रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि कोयला कामगारों को एक लाख बोनस तो मिलना ही चाहिए। इसके लिए सितम्बर में बैठक संभावित है।
इसे भी पढ़ें : NCWA- XI : जबलपुर हाईकोर्ट में हुई अंतिम सुनवाई, कोयला कामगारों के लिए HMS कोर्ट में डटा, नाथूलाल ने अन्य यूनियन को लगाई लताड़
यहां बताना होगा कि 2022 में 76 हजार 500 रुपए बोनस के तौर पर मिले थे। 2021 में 72 हजार 500 रुपए बोनस का भुगतान हुआ था।