नई दिल्ली, 16 जून। industriall ग्लोबल यूनियन द्वारा मिड- टर्म पॉलिसी कॉन्फ्रेंस (Mid- Term Policy Conference) का आयोजन केप टाउन, दक्षिण अफ्रीका (Cape Town, South Africa) में किया गया है। 20 से 22 जून तक आयोजित इस कॉन्फ्रेंस में भारत के श्रमिक संगठन हिन्द मजदूर सभा (HMS) के वरिष्ठ नेता नाथूलाल पांडेय तथा युवा मजदूर नेता रामांशु पांडेय की भागीदरी होगी।
मिड- टर्म पॉलिसी कॉन्फ्रेंस में उद्योग और श्रमिक क्षेत्र से जुड़े तमाम मुद्दों पर चर्चा होगी। industriall ग्लोबल यूनियन क्षेत्रीय श्रमिक संगठनों का वैश्विक परिसंघ है, जो 140 देशों के 50 मिलियन श्रमिकों का प्रतिनिधित्व करता है। नाथूलाल पांडेय देश के कोयला उद्योग से जुड़े श्रमिक नेता हैं। एचएमएस कोल सेक्टर का सबसे बड़ा यूनियन है।
श्री पांडेय इसके पूर्व भी उद्योग और श्रमिकों से जुड़े कई अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों में भाग लेते हुए अपनी बात रख चुके हैं। केप टाउन, दक्षिण अफ्रीका में होने जा रहे उक्त कॉन्फ्रेंस में भारत से अन्य श्रमिक संगठनों के नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है।